कोरोना के नए मामलों में मामूली वृद्धि, मौतों की संख्या में भी इजाफा

corona death

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर मामूली वृद्धि देखी गई है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दो दिनों में नए मामलों की संख्या 13 हजार के आस-पास थी।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस दौरान सात सौ से ऊपर मौतें दर्ज की गई हैं जबकि अगर पूरे हफ्ते में एक या दो दिन को छोड़ दिया जाए तो बाकी दिन मौतों की संख्या तीन सौ के आस-पास थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,156 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान मौतों की संख्या 733 थी। इसके अलावा इस वक्त देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,60,989 पर पहुंच गया है।

लगातार बढ़ रही कोरोना मृतकों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई  थी। 

जबकि मंगलवार के आंकड़े के मुताबिक कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं 443 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 18,762 लोग स्वस्थ भी हुए थे। 

बीते 24 घंटे में 12,90,900 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Back to top button