
Mahakumbh की व्यवस्था पर फिर भड़के अखिलेश… केशव मौर्या पर किया पलटवार
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये डबल इंजन वाली नहीं डबल ब्लंडर वाली सरकार है.
100 करोड़ लोगों का इंतजाम करने वाले लगो अपने आप को ही चमका रहे हैं उन्होंने इस तरह प्रचार किया जैसे कुंभ पहले कभी नहीं हुआ. सपा अध्यक्ष ने ये बात कानपुर में एक निजी कार्यक्रम से लौटते हुए कही.
महाकुंभ आयोजन में विफल रही बीजेपी सरकार: अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में जो व्यवस्था खराब है… जो सरकार 100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की बात कर रहे थे वह कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहे । जो अव्यवस्था हो गई है उसको हम समझा रहे है बता रहे है नाकामी सरकार की है हम उन्हें सूचना दे रहे है हम लोग पॉजिटिव पॉलिटिक्स कर रहे है और अगर जानकारी को भी वह बुराई समझ रहे है तो उनके लिए मेरे पास कोई इलाज नहीं है।
केशव मौर्या पर किया पलटवार
केशव प्रसाद के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया की 2047 तक मुलायम सिंह की विरासत का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, जिस पर अखिलेश यादव ने पलट वार करते हुए कहा कि मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री जी को भी सुना था उन्होंने यह कहा कि 2047 तक हम ही रहेंगे, और जो महाकुंभ में इंटरव्यू दिया जा रहा था कुछ साधु संतों ने कहा था कि प्रधानमंत्री कौन होगा और कई साधु संतों ने यह भी कहा था इसी कुंभ में ये फैसला हुआ था कि कौन प्रधानमंत्री होगा तो ये जो 30 47 की लड़ाई है इसे आप समझ नहीं पा रहे हो।
यह भी पढ़ें…
अयोध्या में फिर उमड़ा भक्तों का सैलाब, रामनगरी में बढ़ी ट्रैफिक अव्यवस्था
आप को यह भी पता होगा भारतीय जनता पार्टी ने 75 साल के बाद रिटायरमेंट की बात की थी तो लखनऊ वाले को पता है कौन रिटायर होने जा रहा है इसलिए अपनी अपनी व्यवस्था में लगे हुए लोग है और जो एक नाम आप बार ले रहे हो वो जीरो है जीरो।
क्या यही है विश्व गुरु की परिभाषा: अखिलेश
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर अखिलेश यादव ने कहा मैंने पहले भी कहा यह दुखद घटना है यह इंतजाम सरकार को देखना चाहिए था और दिल्ली जैसी राजधानी नाकामी होना जो लोग यह कहते हैं कि हम 5G डॉलर की इकोनॉमी बनाने जा रहे हैं जिससे भारत बनाने जा रहे हैं तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे हम और विश्व गुरु बनेंगे क्या यही परिभाषा है कि आप हमारे प्लेटफार्म पर गरीब लोगों को सुरक्षित नहीं रख सकते उनका एक्सीडेंट हो जाए जान चली जाए।
यह भी पढ़ें…
लखनऊ मेट्रो में बर्थडे पार्टी या प्री वेडिंग शूट, सस्ते में बुक करा सकेंगे कोच
अखिलेश यादव ने की 50-50 लाख मुआवजे की मांग
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई है चाहे वह महाकुंभ की भगदड़ में जान गई हो या अन्य किसी कारण से जान गई हो जो लोग रास्ते में अपनी परिवार के सदस्यों की जान गई है या रेलवे के एक्सीडेंट में गई है दोनों सरकारों को मिलकर के मुआवजा देने की बात कही गई है । वह उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि उनके परिवारों को 50-50 लाख मदद सरकार को करना चाहिए मुआवजा देना चाहिए। और मुआवजा धार्मिक कार्यक्रम में गए थे बड़ी श्रद्धा के साथ गए थे अपने कार्ड देकर के बुलाया था कभी भी कुंभ के आयोजन में कार्ड नहीं दिया जाता किसी को बुलावा नहीं दिया जाता। लोग स्वयं जाते थे।
यह भी पढ़ें…
पुनर्मिलन का संगम बना महाकुंभ, अपनों से मिले 20 हजार से ज्यादा लोग