
Housefull 5: 18 स्टार्स और मर्डर… ‘हाउसफुल 5’ के टीजर में छाये अक्षय और नाना पाटकेर
Housefull 5 Teaser: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का टीजर आ गया है. 1 मिनट 16 सेकंड के टीजर में सभी स्टार्स से मिलवाया गया है. इस इंट्रोडक्शन में जिन 5 एक्टर्स ने बाजी मार ली, जानते है किसका जादू चला?
Housefull 5 Teaser: मोस्ट अवेटेड फिल्म Housefull 5 की, जिसका धांसू टीजर आ चुका है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के 1 मिनट 16 सेकंड के टीजर में 18 स्टार्स की झलक दिखाई गई. सबका अलग अंदाज है, लेकिन 5 एक्टर्स ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. फिल्म की कहानी एक क्रूज पर बुनी गई है. जहां खूब मस्ती और पार्टी होती है, लेकिन असली ट्विस्ट आता है एक मर्डर के बाद. आखिर किसका क्रूज में खून हुआ है और करने वाला कौन है?
समंदर में एक क्रूज के क्लिप से टीजर की शुरुआत होती है. जहां पूल पार्टी हो रही है. भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी HOUSEFULL 5 में कई एक्टर्स दिख रहे हैं. ‘लाल परी, लाल परी’ के गाने के साथ अक्षय कुमार की पहली एंट्री होती है. जो बिल्कुल अक्की वाले अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म को 2 जून को आ रही है.
मर्डर और सस्पेंस
टीजर में अक्षय कुमार के बाद रितेश देशमुख की एंट्री होती है. वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं. दोनों के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. वहीं अब आती है एक्ट्रेसेस की बारी. जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी के बाद फरदीन खान भी टीजर में दिखे. हालांकि, श्रेयस तलपड़े किसी बिजनेसमैन वाले अंदाज में दिख रहे हैं. सूट बूट में उनका अलग लुक दिखाई दिया है. फिर चित्रागंदा सिंह और डीनो मोरियो की भी एंट्री हुई.
फिल्म में चंकी पांडे भी वही पुराने वाले अंदाज में दिखे हैं. इसके अलावा जौनी लीवर वर्दी में हैं, जिन्होंने टीजर में सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया. निकितन और सौंदर्या शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं. मेकर्स ने एक्टर रंजीत की धांसू एंट्री रखी है. इसके अलावा जैकी श्रॉफ, संजय दत्त भी दिखाई दिए. लेकिन नाना पाटेकर ने माहौल सेट कर दिया. माथे पर चंदन लगाकर बाबा बने दिख रहे हैं.
किसका मर्डर?
क्रूज में एक मर्डरर है, जो किसी का खून करता दिख रहा है. वहीं हाउसफुल 5 की टोली के सामने एक शख्स कांच के टेबल पर गिरता भी दिखा. हालांकि, जिसका मर्डर हुआ, उसे लोग रंजीत बता रहे हैं, जो फिल्म का हिस्सा हैं. इस किलर कॉमेडी को लोग कितना प्यार देंगे यह जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा. लेकिन अक्षय कुमार, जॉनी लीवर, रंजीत, नाना पाटेकर, खूनी मास्क मेन की एंट्री सबसे जबरदस्त रहा.