रोज करें धनुरासन का अभ्यास, कई शारीरिक समस्याओं से मिलेगी मुक्ति

धनुरासन एक ऐसा योगासन है जिसके लगातार अभ्यास से वज़न कम होने के साथ ही पेट की चर्बी भी कम होती है और आप चुस्त-दुरुस्त महसूस करते हैं। इसके अलावा यह आसन पीठ दर्द के लिए भी रामबाण है।
अगर आप रोजाना इसका अभ्यास करते हैं तो कमर दर्द की परेशानी से हमेशा हमेशा के लिए निजात मिल सकती है। यह पीठ के लिगामेंट्स, मांसपेशियों एवं तंत्रिकाओं में खिंचाव लेकर आता है और पूरे स्पाइनल कॉलम में एक नई जान फूंकता है।
इसके अभ्यास से कब्ज एवं अपच को भी दूर किया जा सकता है। यह आसन सही तरीके से एंजाइम के स्राव में मदद करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।
यह आसन मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अभ्यास से पैंक्रियास एक्टिव होता है और इन्सुलिन के स्राव में मदद मिलती है। इसके अभ्यास से डायबिटीज टाइप1 और डायबिटीज टाइप 2 दोनों में फायदा पहुंचता है।
यह आसन अस्थमा रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है। इस आसन के अभ्यास से सीने में अच्छा खासा खिंचाव आता है और साथ ही साथ यह फेफड़ों की क्षमता को भी बढ़ाता है जो अस्थमा रोगियों के लिए बहुत जरूरी है ।
