लड़की का कातिलाना डांस एक्सप्रेशन्स
सोशल मीडिया पर वीडियो में दो लड़कियां फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ के गाने ‘Move ur Body’ पर इतने जोरदार तरीके से थिरकते हुए नजर रही हैं कि उनके कातिलाना मूव्स देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.
सोशल पर कई वीडियो हैं, जो हमारी दिलचस्पी को जगाते हैं. ऐसी क्लिप्स में डांस वीडियोज भी शामिल हैं. इनमें से कुछ फनी होते हैं, तो कुछ में डांसर्स इतने किलर मूव्स दिखाते हैं . यही वजह है कि लोग डांस वीडियो बड़े चाव से देखते हैं. फिलहाल, एक ऐसे ही डांस विडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इसमें दो लड़कियां शंकर, एहसान-लॉय और हार्ड कौर के गाने ‘मूव योर बॉडी’ पर जबरदस्त मूव्स दिखाती हुई नजर आती हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियों को एक स्टूडियो में फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ के गाने ‘Move ur Body’ पर जोरदार तरीके से थिरकते हुए देख सकते हैं. लड़कियों ने इतने कातिलाना मूव्स दिखाए हैं कि, इस वीडियो को देखकर आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. वीडियो में एक लड़की की अदाएं भी देखने लायक हैं. कई लोग उसके एक्सप्रेशन्स पर अपना दिल हार बैठे हैं. इसके अलावा दोनों की एनर्जी भी कमाल की है.
लड़कियों के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को इंस्टाग्राम पर @dancersofindia नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट को अब तक सवा लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि ढेरों यूजर्स ने दिल खोलकर कमेंट किया है. कुछ को लड़के कातिलाना मूव्स, तो कुछ को उसकी अदाएं भा गई हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया है, क्या एनर्जी और एक्सप्रेशन्स हैं बॉस. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, मुझे फेशियल एक्सप्रेशन्स ओके लगे, लेकिन उसकी बॉडी लैंग्वेज किलर है. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि लड़की ने जबरदस्ती वाले एक्सप्रेशन्स दिए हैं. कुछ ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट भी किया है.