अमेठी हत्‍याकांड के आरोपी ने दारोगा पर किया हमला, पुलिस ने मारी गोली

Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के सनसनीखेज मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार की हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए ले जाते समय आरोपी चंदन वर्मा एक दरोगा का पिस्टल छिन लिया. उसने पुलिस की हिरासत से बचने के लिए दरोगा मदन कुमार सिंह पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ मोहंगनज थाना क्षेत्र के विंध्या दीवान नहर के पास जंगल-झाड़ी के पास हुई.

क्या है पूरा मामला
रायबरेली निवासी चंदन वर्मा अमेठी के अहोरवा भवानी में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या का आरोपी है। वारदात में पति, पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या हो गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी चंदन वर्मा का अध्यापक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था।

पांच लोग मरेंगे… जल्द ही दिखाऊंगा, चंदन का स्टेटस
उधर, चंदन का वाट्सएप स्टेटस शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें में उसने लिखा है ””5 People are going to die, I will show you soon”””” (5 लोग मरने वाले हैं, मैं तुम्हें जल्द ही दिखाऊंगा)। इसके साथ ही उसने लिखा था कि इंसान हमेशा दो लोगों से हार जाता है। एक अपने परिवार से, दूसरा अपनी पसंद के इंसान से। चर्चा है कि शायद चंदन पूरी तरह परिवार को समाप्त करने के साथ स्वयं को भी मारने का मन बना चुका था। लेकिन शिकार सिर्फ शिक्षक का परिवार ही हुआ।

चंदन की मौत की भी उड़ी थी अफवाह
शिक्षक परिवार की हत्या के आरोपी चंदन को लेकर शुक्रवार को अफवाह उड़ती रही। सुबह से उसकी गिरफ्तारी की चर्चा रही तो दोपहर बाद होटल में शव मिलने की चर्चा सार्वजनिक हुई। चंदन का शव मिलने की अफवाह के बाद हर कोई इसकी पुष्टि करने में जुट गया।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को पता चला कि परिवार ने चंदन वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. सिंह के मुताबिक सुनील ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया था कि ‘अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा.’    

यह भी पढ़ें…

Back to top button