समीर वानखेड़े की पत्नी ने किया पलटवार, कहा- सच की ही होगी जीत

samir vankhede with wife

मुंबई। एनसीबी (नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर राजनीतिक हमलों के बीच उनकी अभिनेत्री पत्नी क्रांति वानखेड़े ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “समीर वानखेड़े इन सब विवादों से बाहर आ जाएंगे क्योंकि सच की ही जीत होती है। जो आरोप लगे हैं, वे साबित नहीं हो पाएंगे। 

क्रांति ने हालिया समय में अपने परिवार को मिली धमकियों का जिक्र करते हुए कहा, “हमें बहुत तकलीफ होती है। दूसरे राज्यों से कोई आता है और हमें धमकाता है।

हमें हमारे राज्य में सुरक्षित महसूस होना चाहिए। समीर वानखेड़े विरोधी लोग हमें बहुत तकलीफ देते हैं। हमें लटकाया जाएगा, हमें जला देंगे, ऐसी धमकियां मिलती हैं। हमें जान का खतरा है।”

क्रांति ने आगे कहा, “हमें सुरक्षा मिली है, उसके हम शुक्रगुजार हैं। मुझे, मेरे बच्चे, मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है। कोई हमें देखता भी है तो हमें लगता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। फेक अकाउंट्स से हमें ट्रोल किया जाता है। 

मराठी अभिनेत्री से जब नवाब मलिक और राजनीतिक हमलों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “समीर वानखेड़े के खिलाफ लोग काम कर रहे हैं।

मुझे ऐसा लगता है कि समीर जी की जो काम करने की शैली है उससे काफी परेशानी हो रही है। उन्हें (आरोप लगाने वालों को) लगता है कि समीर जी की वजह से उन्हें परेशानी न हो और उनका काम चलता रहे।” 

क्रांति ने राजनीतिक दलों की साजिश को लेकर किए गए सवाल पर कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि कौन-कौन उनके पीछे हैं, ये बताने के लिए मैं बहुत छोटी हूं लेकिन समीर इतने कोऑपरेटिव हैं कि जीत सच्चाई की ही होगी।”

जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि समीर वानखेड़े पर आरोप लग रहे हैं कि वे भाजपा की कठपुतली हैं, इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि समीर जी ने जिन कलाकारों को रेड किया है, उनमें दो से तीन फीसदी ही कलाकार हैं बाकी सब ड्रग्स पेडलर्स हैं। उन पर किसी तरह के राजनीतिक आरोप कभी साबित नहीं होंगे।

वहीं, मामले में समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा कि नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला नवाब मलिक कौन होता है? हमें मौत, धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए।

Back to top button