कोरोना: बीते 24 घंटे में 6358 नए केस, सक्रिय मामले अब 75,456

corona virus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 6358 नए केस सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6450 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे। अब देश भर में कोरोना के 75,456 सक्रिय मामले हैं जबकि रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।

दूसरी ओर दिल्ली में बढ़ते ओमिक्रॉन व कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। वह संबंधित अधिकारियों के साथ आज बैठक करेंगे।

ओमिक्रॉन वैरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। अब इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। एक ही दिन में 135 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 670 पहुंच गई। 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मरीज

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 167 हो गई है। वही, इसके बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा 165 मरीज हैं।

ओमिक्रॉन अब नार्थ-ईस्ट भी पहुंच गया है। सोमवार को मणिपुर में इसका पहला केस सामने आया है। गोवा में भी ओमिक्रॉन से 8 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है।

Back to top button