कोरोना: पिछले 24 घंटे में 7,350 नए मामले, एक्टिव केस अब सिर्फ 91,456

corona test

नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,350 नए केस सामने आए हैं और 202 मौतें हुई हैं। यह दोनों ही आंकड़े पिछले दिन की तुलना में कम हैं।

राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के इलाजरत मरीज यानी एक्टिव केस भी दिनोंदिन घट रहे हैं। अब यह सिर्फ 91,456 है, जो कि पिछले 561 दिनों में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,973 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इसी के साथ अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना ने अब तक देश में 4 लाख 75 हजार 636 जानें ले ली हैं।

पिछले 46 दिनों से नए कोरोना मरीजों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 70 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है।

साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 29 दिनों से यह एक फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत हो गई।

राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के टीके की 133.17 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

Back to top button