तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा, कहा- हो रही है घुटन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है।

टीएमसी के एक और सांसद पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बजट पर हो रही चर्चा के दौरान अपना इस्तीफा पेश किया।

इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, पार्टी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी। मेरे राज्य में लगातार हिंसा की घटना हो रही है, हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते।  इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। त्रिवेदी ने कहा कि वो अपनी पार्टी के आभारी हैं कि उन्होंने यहां तक भेजा। 

उन्होंने कहा मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि अगर आप यहां बैठकर कुछ नहीं कर सकते हैं तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा। माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

त्रिवेदी के इस्तीफे पर टीएमसी सांसद सुखेंदु एस रॉय ने कहा कि तृणमूल का मतलब है जमीनी स्तर पर। इससे हमें राज्यसभा में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को भेजने का मौका मिलेगा। वहीं लोकसभा सांसद सौगात रॉय ने कहा- नो कमेंट्स।

बता दें कि इससे पहले शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी जैसे मंत्रियों ने बंगाल में ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। दिनेश त्रिवेदी यूपीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं।

पिछले साल अप्रैल महीने में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की थी। त्रिवेदी ने 1980 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। इसके बाद उन्होंने 1990 में जनता दल का दामन थाम लिया था। 1998 में जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का गठन की तो त्रिवेदी भी उनके साथ चले गए।

Back to top button