New Year 2025: साल के पहले दिन इन चीजों का दिखना, सुख, समृद्धि का संकेत…

New Year 2025: नए साल की शुरुआत बहुत बेहतर हो और पूरा साल अच्छा गुजरे. आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो साल की शुरुआत इन चीजों को देखकर करें.

New Year 2025: नए साल में प्रवेश करने से पहले हर कोई ये चाहता है कि उसका ये नया साल खुशियां लेकर आए. साल की शुरुआत भी अच्छी हो और जब साल गुजरना शुरू हो तब भी अच्छे पैगाम मिलते रहें। इसके अलावा कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जो यह दर्शाते हैं कि आपके साल की शुरुआत कैसी होगी. नए साल के पहले दिन कुछ चीजों का दिखाई देना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. अगर आपको भी साल की शुरुआत में कुछ ऐसी चीजें दिखाई देती हैं, समझ लें कि तो आपका साल भी खुशियों से भरपूर रहने वाला है और आपको पूरे साल पैसों की कोई कमी नहीं होगी।

साल 2025 के पहले दिन घर की चौखट पर गाय बछड़े के साथ दिख जाए ये शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि इससे सालभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है

इन आवाजों का सुनाई देना

नए साल के पहले दिन मंदिर या किसी के घर से शंख बजने की आवाज सुनाई दे तो ये अति शुभ माना जाता है. मान्यता है कि आने वाले समय अच्छा गुजरेगा, कार्य सफल होंगे. इन वस्तुओं के अलावा किसी चिड़िया के चहकने की आवाज सुनाई देना भी शुभ माना जाता है.

ऐसे सपने देखना

खुली आंखों से ही नहीं. बंद आखों से कुछ देखना भी शुभ हो सकता है। नए साल के पहले दिन ही अगर आपको सपने में सोने, चांदी या धन के भंडार दिखें, तो ये भी सुख-समृद्धि और सौभाग्य का संकेत माना जाता है. यह इस बात का इशारा करता है कि आपको बहुत जल्द धन लाभ होने वाला है.

खुशखबरी मिलने का संकेत

2025 के पहले दिन घर या आंगन में कोई पक्षी घोंसला बन ले तो ये अति शुभ होता है. उस घोसले को घर से हटाने की जगह उसे किसी ऐसी जगह रख दें जहां वो सेफ रहे। ये संकेत है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी, सौभाग्य प्राप्त होता है.

इस बार 2025 के पहले दिन बुधवार है. इस दिन हरे रंग के फल, कपड़े, चारा, सब्जी या अन्य वस्तुएं दान दें. कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और बुद्धि और वाणी दोष खत्म होता है।

ये चीजें भी हैं शुभ

इसके अलावा अगर आपको सुबह सुबह सफेद फूल दिखे या हाथी आता दिख जाए तो इसे भी खुशहाली का संकेत ही मानें. माना जाता है कि कैसे लोगों पर पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.

डिस्क्लेमर:इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Back to top button