Bhai Dooj 2024 : भैयादूज में बन रहा अद्भुत संयोग, शुभ मुहूर्त में भाई को करें तिलक

Bhai Dooj 2024: भैया दूज रविवार यानी 3 नवंबर को रवियोग एवं ययीजय योग के शुभ संयोग में मनाया जाएगा। इस दिन को भाई-बहन के प्यार और विश्वास के रिश्ते के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है।

पंचांग के आधार पर इस साल भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024, दिन रविवार (Bhai Dooj Date 2024) को मनाया जाएगा. इस दिन को भाई दूज या भैय्या दूज भी कहते हैं।भाई-दूज (Bhai Dooj) भाई-बहन के प्यार के रिश्ते का खास दिन होता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भाई दूज के नाम से जानी जाती है। इस दिन बहनें यम देवता से अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

पूजन का समय सुबह 6:05 से 9:40 तक है और तिलक मुहूर्त दिन में 09 :52 से 01:29 और पुनः 03 बजे से 05 बजे तक है।

भाई दूज की तिथि और मुहूर्त- (Bhai Dooj Tithi & Muhurat)

भाई दूज 2024 पर भाई को तिलक लगाने का समय दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा

भाई दूज कथा-(Bhai Dooj Katha)

पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमुना जी ने अपने भाई यमराज को अपने घर पर सत्कार-पूर्वक भोजन कराया था. बहन के घर जाते समय यमराज ने नरक में निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया. बहन यमुना ने अपने भाई को घर बुला कर इस दिन तिलक लगाया और तरह-तरह का भोजन कराया. यमराज ने चलते वक्त बहन यमुना से मनोवांछित वरदान मांगने को कहा. यमुना ने कहा कि यदि आप मुझे वर देना ही चाहते हैं तो यही वर दीजिए कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष आप मेरे यहां आएंगे और मेरा आतिथ्य स्वीकार करेंगे. यमुना की प्रार्थना को यमराज ने स्वीकार कर लिया. तभी से इस दिन भाई दूज के नाम से मनाया जाता है.

Back to top button