
CM Yogi से मिली अयोध्या रेप पीड़िता की माँ, लगाईं न्याय की गुहार
Ayodhya Gang Rape: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बच्ची से बलात्कार का मामला गरमाता जा रहा है। गुरुवार को इस मामले को विधानसभा में उठाया गया था। तो वहीं आज शुक्रवार को पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने परिजनों को अश्वासन दिया कि आरोपियों का कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
सपा महिला सुरक्षा के लिए खतरा: सीएम योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। उन्होंने कहा कि गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश प्रसाद का बेहद करीबी है।
क्या है मामला?
आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने 12 वर्षीय किशोरी को बेकरी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बाद में नौकर के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। सपा नेता ने गैंगरेप के बाद किशोरी वीडियो भी बनाया और इसे प्रसारित करने की धमकी देते हुए पीड़िता को चुप करा दिया गया।
मासूम के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा दो महीने बाद हुआ जब नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है. परिजनों के मुताबिक नाबालिक के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई.
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है. साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ में ED के एक्शन से मचा हड़कंप, सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति जब्त
रस्सी से गला घोंट जिंदा दफनाया, फिर भी कब्र से निकलकर युवक बाहर आया?
अयोध्या में पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी सपा नेता, सच हुई सीएम योगी बात…