बैंककर्मी मनजीत मिश्रा की गोली मारकर हुई हत्या, ससुराल पक्ष पर आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने बैंक में कार्यरत कर्मचारी मनजीत मिश्रा को गोली मार दी। घटना के बाद मनजीत मिश्रा की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है, और पारिवारिक विवाद के चलते यह घटना घटित होने का संदेह जताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा, जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस मामले का खुलासा करने के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें…

Highway पर खड़ी ट्रक में घुसी तेज रफ्तार क्रूजर जीप, चार लोगों की मौत

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 21 फरवरी को थाना इकोटेक-3 को सूचना मिली कि मनजीत मिश्रा (29 वर्ष) की हत्या कर दी गई है। वह मूल रूप से गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का निवासी था और एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही मृतक का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था, जो इस हत्या का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें…

विपक्ष पर बिफरें केशव मौर्या… सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है और पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर लिया है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है, और पुलिस घटना के जल्द खुलासे के लिए जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें…

होटल में सेक्स रैकेट का धंधा, रूम की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Back to top button