शेर पर मधुमक्खियों का हमला, दर्द से तड़पते जंगल के राजा का विडियो…

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शेर के शरीर पर मधुमक्खियों का पूरा छत्ता लगा हुआ है। दर्द के मारे तड़पते हुए जंगल में घूम रहा है।

वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ को देख हमें डर लगता है तो कुछ देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शेर के शरीर पर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह नजारा देख लोगों के होश ही उड़ गए। इतनी छोटी सी जीव जंगल के राजा का जीना दुभर कर देंगे यह किसी ने सोचा तक नहीं था।

शेर के शरीर पर मधुमक्खिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के राजा शेर को इतनी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि वह चाहकर भी अपने आप को बचा नहीं पा रहा है। शेर के पूरे शरीर को मधुमक्खियों ने छाप लिया है। वह दर्द से तड़पते हुए जंगल में इधर-उधर घूम रहा है और मधुमक्खियां अपना छत्ता बसाएं उसके पीठ पर घूम रही हैं।

शेर की यह स्थिति देख जंगल में तैनात रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया और फिर टीम ने सुई और दवाई की मदद से शेर के शरीर पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को साफ किया।

शेर की स्थिति देख यह साफतौर पर समझा जा सकता है कि शेर दर्द से काफी परेशान था।  रेस्क्यू टीम ने शेर को आखिरकार बचाया। इसके बाद शेर को एक नई जिंदगी मिली। 

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anil.beniwal29 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

यह भी पढ़े:

मादा व्हेल से मिलन के लिए समुद्री यात्रा, पार किया तीन महासागर…

Back to top button