बिजली मंत्री का बड़ा एक्शन…साल भर से लंबित मामले पर त्वरित करवाई

Uttar Pradesh: विगत 10 दिन से बिजली संकट की मार झेल रहे प्रदेश के सबसे रिहायसी शहर नोएडा के जिला संयुक्त अस्पताल को अब बिजली सुचारू कर दी गई है। मामला प्रदेश के यशस्वी बिजली मंत्री के संज्ञान में आते ही तत्कालीन कार्यवाई ही नहीं की गई बल्कि स्वयं फोन कॉल पर बिजली सुचारु करने के आदेश दिए।

हेलो, ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं…एक फोन से साल भर से लंबित पड़ी जिला अस्पताल की बिजली जुड़ गई।

दरअसल, जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-39 करीब 10 दिन से बिजली संकट झेल रहा था। मरीजों की भर्ती के लिए वार्ड, ओपीडी और सीएमओ कार्यालय तक में बिजली कटौती बनी हुई थी। बिजली विभाग के अधिकारी इस दिक्कत को दूर करने की जगह कागजी अड़चनें गिनाते रहे। यह मामला लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक पहुंच गया। इसके बाद मंत्री के सीधे फोन ने नोएडा में अधिकारियों को अचानक फास्टट्रेक मोड में ला दिया। 48 घंटे में बिना किसी कागजी अड़चन के मंगलवार को जिला अस्पताल की बिजली आपूर्ति भी सुचारू हो गई।

आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक पिछले लंबे समय से सेक्टर-20 स्थित ट्रांसमिशन सबस्टेशन से सीधे जिला अस्पताल को बिजली आपूर्ति किए जाने के अधूरे काम को पूरा करने के लिए पीवीवीएनएल के अधिकारियों को कहा जा रहा था। पिछले 10 दिन से बिजली संकट शुरू होने के बाद इसकी मांग और बढ़ गई। बिजली अधिकारियों का साफ कहना था कि जब तक डिपोजिट वर्क में बकाया 1.30 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग जमा नहीं करेगा, लाइन नहीं जोड़ी जा सकती है। जबकि, नौ करोड़ रुपये खर्च कर सेक्टर-39 से सेक्टर-20 तक लाइन बनकर तैयार हो चुकी थी। केवल कनेक्शन को जोड़ा जाना था। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना था कि पूर्व में दिए गए बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने की वजह से बकाया बजट रिलीज नहीं हो पा रहा था। ऐसे में दिक्कत मरीज और डॉक्टर झेल रहे थे।

ऊर्जा मंत्री के फोन के बाद खुद अधिशासी अभियंता रचित खन्ना खुद सीएमएस रेनू अग्रवाल से जिला अस्पताल जाकर मिले और समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद सोमवार को ट्रांसमिशन लाइन से कनेक्शन जोड़ने का काम शुरू हो गया। देर शाम इस काम को पूरा भी कर लिया गया। इसके बाद मंगलवार से जिला अस्पताल की बिजली सुचारू कर दी गई।

यह भी पढ़ें…

जिला चिकित्सालयों की पैथालॉजी में अब मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जॉंच रिपोर्ट

लखनऊ एयरपोर्ट का टर्मिनल देख दिग्गज क्रिकेटर हुए फ़िदा, सीएम योगी की जमकर तारीफ..

उत्तरपुस्तिका में लिखा ‘जय श्रीराम’, 4 छात्र हो गए पास, शिक्षकों पर गिरी गाज..

Back to top button