पुरी में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका, सुचारिता का चुनाव लड़ने से इंकार

Lok Sabha Election: पहले सूरत और इंदौर, इसके बाद अब पुरी में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल यहां से कांग्रेस की उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बता दें कि संबित पात्रा इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

लोकसभा चुनाव के 2 चरणों के लिए मतदान खत्म हो चुका है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान अभी बाकी है। इस बीच सूरत, इंदौर के बाद अब कांग्रेस को फिर से झटका लगा है। दरअसल ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मोहंती ने आरोप लगाया है कि पार्टी उन्होंने आर्थिक तौर पर चुनाव लड़ने में कोई मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चुनावों में मिलने वाली फंडिंग के बगैर चुनाव प्रचार करने मेरे लिए संभव नहीं है, यही कारण है कि चुनाव लड़ने से मैं मना कर रही हूं।

बता दें कि सुचारिता मोहंती पुरी में कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं. लेकिन अब वह पीछे हट गई हैं.सुचारिता मोहंती अब कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. चुनाव लड़ने के लिए पैसे की कमी ने चलते उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.

पहले भी फंड को लेकर दिया था बयान
इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने 29 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट कर लोगों से दान देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि पुरी में हमारे अभियान को बचाएं! दान करो! एक साथ हम कर सकते हैं! उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि भाजपा सरकार ने विपक्ष को दबाने और चुनाव जीतने के लिए सबसे अलोकतांत्रिक डिजाइन में इन चुनावों के दौरान मुख्य विपक्षी कांग्रेस का गला घोंटने की कोशिश की है। पार्टी के बैंक खाते फ्रीज होने की वजह से कांग्रेस पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारे चुनाव प्रचार के लिए कोई फंडिंग नहीं कर रही है।

पुरी में अब भाजपा-बीजद उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संबित्र पात्रा दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव 2019 में बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने उन्हें हराया था। अब कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती के चुनाव नहीं लड़ने से अब इस सीट पर भाजपा और बीजद उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें…

पलामू में पीएम मोदी की हुंकार… कहा मेरे आंसुओं में अपनी ख़ुशी ढूंढ रहे हैं शहजादे

49 लाख का कर्ज, ना घर-ना कार, राहुल के हलफनामे में घोषित संपत्ति?

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार

Back to top button