UP: लाचार लवली को मिला गौतम अडानी का साथ, पढ़ाई और इलाज की ली पूरी जिम्मेदारी

Adani Foundation: बहुत छोटी-सी उम्र में ही बड़े-बड़े दर्द झेल चुकी लखीमपुर खीरी के कन्धरापुर गांव की लवली को अदाणी फाउंडेशन का साथ मिला है. अदाणी फाउंडेशन न केवल उसके इलाज की व्‍यवस्‍था करेगा, बल्कि उसकी आगे की पढ़ाई-लिखाई की भी जिम्‍मेदारी फाउंडेशन ने ली है.

छोटी-सी उम्र में ही लवली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वो थोड़ी बड़ी होने लगी तो उसका बांया हाथ और पैर, दोनों टेढ़े हो गए. बचपन पूरा होने से पहले ही लवली की मां की मौत हो गई. ये दुख ही कम असहनीय नहीं था, लेकिन सिर से मां का साया उठने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली.

ऐसे में बूढ़े दादा-दादी ने लवली की देखभाल करना शुरू किया, जिनके पास रह कर वो पढ़ाई कर रही है. उसकी उम्र अभी 10 वर्ष के करीब है और वो 5वीं क्‍लास में पढ़ती है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लवली की कहानी जानने के बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने उसको सहारा देने की घोषणा की. अपने X अकाउंट पर उन्‍होंने लवली की तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है! छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता.’

सूत्र: सोशल मीडिया

उन्‍होंने लिखा, ‘अदाणी फाउंडेशन ये सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.

यह भी पढ़ें…

बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, IMA चीफ को लगाई फटकार

सीएए के तहत 14 लोगों को मिली भारत की नागरिकता, होम मिनिस्ट्री ने सौंपे दस्तावेज

भारत में निवेश के अवसर की तलाश में अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे

Back to top button