बिहार चुनाव: पीएम मोदी का लालू पर हमला, बोले-पैसा हजम परियोजना खत्म

आज दरभंगा में है पीएम मोदी की रैली

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

एक ओर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है तो दूसरी ओर पीएम मोदी और राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज दरभंगा में रैली को संबोधित किया।

इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मैथिली भाषा में की।

पीएम मोदी ने कहा कि पान, माछ आ मखान स समृद्ध अई गौरवशाली भूमि पर आबि क हम अहां सभ के प्रणाम करैत छी।

‘पैसा हजम परियोजना खत्म’- मोदी का लालू पर हमला

लालू यादव सरकार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म।

उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था, कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी महासेतु के साथ क्या-क्या हुआ, ये तो आप भलीभांति जानते हैं।

2003 में जब नीतीश जी रेल मंत्री थे और अटल जी प्रधानमंत्री थे, तब इस क्षेत्र मांग को पूरा करते हुए, अटल जी ने महासेतु का काम शुरू करवाया था।

उनके बाद जिस तरह इस पर काम हुआ, उससे लगता था कि मिथिलांचल की जनता का ये सपना, सपना ही रह जाएगा।

सवर्ण वोटरों पर नजर

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबो के लिए जो 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है उसका लाभ भी इस क्षेत्र के युवाओं को मिलना तय है।

इसके साथ ही सरकार ने हमारे दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े भाई बहनों के लिए आरक्षण को जो अगले 10 साल तक के लिए बढ़ा दिया है, वो भी यहां के नौजवानो के लिए लाभकारी है।

उन्होंने कहा कि बिहार की, मिथिलांचल की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज से भी बहुत ताकत मिल रही है। पीएम पैकेज के तहत बिहार के गांवों में हज़ारों किलोमीटर की सड़कों पर काम हुआ है।

एम्स और एयरपोर्ट का किया जिक्र

कोरोना के इस संकट काल में हमने ये भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे। आज बिहार के भी गरीबों के लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है। दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव: कांग्रेस के घोषणा पत्र में वादों की झड़ी, कर्ज व बिजली बिल करेगी माफ

उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं। एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी।

दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। रामायण सर्किट का अहम हिस्सा होने के कारण मिथिलांचल में पर्यटन, तीर्थाटन की संभावनाओं का विस्तार होगा।

अपनी योजनाओं को गिनाया

पीएम मोदी ने कहा कि हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है।

हमने कहा था हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे। आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है।

यह भी पढ़ें

जाति मज़हब से ऊपर उठकर भाजपा सरकार ने किया सबका विकास: योगी आदित्यनाथ

हमने कहा था कि हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे। उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है।

हमने कहा था कि हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है।

सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और NDA की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है।

बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है। आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी।

सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु होगा। वो सियासी लोग जो बार-बार हमें तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में वो भी तालियां बजा रहे हैं।

राम मंदिर पर मोदी ने विपक्ष को घेरा

पीएम मोदी ने महाकवि विद्यापति को याद किया और कहा कि महाकवि विद्यापति ने कभी मां सीता से प्रार्थना की थी और कहा था- जन्मभूमि अछि ई मिथिला, संभारू हे मां तनी आबि के अप्पन, नैहर संभारू हे माँ! आज मां सीता अपने नैहर को प्रेम से तो देख ही रही होंगी।’

कोरोना से बचने को पूरी सावधानी बरतें

पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले चरण का मतदान चल रहा है। जहां-जहां मतदान चल रहा है, उन सभी साथियों से आग्रह है कि कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें।

चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के बीच हमारे सहयोगी और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी को कोरोना हो गया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी कोरोना से लड़ना पड़ रहा है।

बिहार के किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता जो इस कोरोना से ग्रसित हैं, सबके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। बिहार के लोग भी अगर इस कोरोना से घिरे हैं तो जल्द ठीक हो जाएं, यह कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button