Loksabha Election 2024: मनोज तिवारी पर पवन को मनाने की जिम्मेदारी, काराकाट में असली खेला..

भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, इसे लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मेरे भाई जो राष्ट्रवादी हैं और रास्ता से भटक गए हैं, उनसे हम बात करने की कोशिश करेंगे।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड पर है। बिहार सहित सभी जिलों में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व धड़ाधड़ रैलिया कर रहे हैं। जहां एक ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी पटना पहुंचे हैं। मनोज तिवारी पटना पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष पर बरसे हैं। मीडिया ने उनसे पवन सिंह को लेकर भी सवाल किया तो उन्होंने कहा है कि पवन सिंह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। हमने उनको आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम आपसे क्या कहें, हम पवन से बात करेंगे।

पवन सिंह को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हम पवन बाबू से बात करेंगे, अभी समझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, पवन सिंह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। हम उनसे बोलेंगे कि वह राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें। हमलोगों ने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन वो खूद चुनाव लड़ने से मना कर दिए। पवन सिंह का आगे भी ध्यान रखेंगे, हम उनलोगों को समझाएंगे। पवन सिंह से बात कर के उनको समझाएंगे। 

बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण (7वें चरण) में चुनाव होना है। इस सीट से एक तरफ जहां पवन सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा सामने हैं। इन दोनों के अलावा महागठबंधन से बात की जाए तो भाकपा माले से राजाराम सिंह मैदान में हैं। इस सीट से रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Back to top button