अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन, आप भी जला सकते हैं वर्चुअल दीपक
पीएम नरेंद्र मोदी भी 13 नवंबर को जुड़ेंगे वर्चुअल दीपोत्सव से
लखनऊ। उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार भगवान राम की नगरी अयोध्या को वैश्विक धर्म नगरी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में करीब पांच सदी बाद दिवाली पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का सपना साकार होगा।
इस भव्य दीपोत्सव के साक्षी स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ बनेंगे, योगी 13 नवंबर को अयोध्या में रामलला के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन कर दीपोत्सव में शामिल होंगे। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भी 13 नवंबर को वर्चुअल रूप से दीपोत्सव से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें
उप्र: गर्भ संस्कार थेरेपी से बुराइयों का चक्रव्यहू तोड़ेंगे भविष्य के ‘अभिमन्यु’
मिशन शक्ति से निराश्रित वृद्ध महिलाओं को जोडकर दी जा रही है सुरक्षा
समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें काम, कार्य में लाएं गति: योगी आदित्यनाथ
उप्र: पूर्वांचल के विकास का जमीनी फार्मूला तय करेगी सरकार, समयबद्ध होगा कार्य
भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि प्रांगण में होने वाले पहले दीपोत्सव और दिवाली का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव और दिवाली ऐतिहासिक होगी।
करीब 492 वर्ष बाद यह पहला मौका होगा, जब श्री रामजन्म भूमि पर भी खुशियों के दीप जलेंगे। पांच शताब्दी पूर्व 1527 में मुगल सूबेदार मीरबांकी के अयोध्या जन्मभूमि पर कब्जा किया था। इसके बाद से अब देश ही नहीं, दुनिया के करोड़ों रामभक्तों का श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है।
अयोध्या में 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव की एक-एक तैयारी पर मुख्यमंत्री की नजर है। इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार का अयोध्या में यह चौथा दीपोत्सव है।
इससे पहले तो श्रीराम जन्मभूमि पर दीप नहीं चले थे, इसी कारण इस बार दीपोत्सव का दायरा भी भव्य तथा व्यापक होगा। दीपकों के मामले में इस बार भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।
24 घाट पर जलेंगे छह लाख दीप
अयोध्या जिला प्रशासन ने शासन के सहयोग से इस बार दीपोत्सव का दायरा बढ़ा दिया है। इस बार अयोध्या में दीपोत्सव पर सरयू नदी के 24 घाट पर छह लाख मिट्टी के दीपक जलाकर अपने पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बनाई है।
20 लोक नृत्य टीमों को किया गया आमंत्रित
उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने 20 लोक नृत्य की टीमों को आमंत्रित किया है। जो झांकियों के आगे अवधी लोक नृत्य पर श्री राम और अयोध्या के साथ-साथ राम मंदिर को लेकर गाए गए गीतों पर लोक नृत्य करती नजर आएंगी।
कलाकार साकेत महाविद्यालय से निकलकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दीपोत्सव स्थल तक जाएंगे। राम कथा पार्क जहां पर राम का राजतिलक होगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।
अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया इस बार डिजिटल दीपोत्सव होगा। आतिशबाजी के स्थान पर लेजर शो के माध्यम से आतिशबाजी दिखाई जाएगी।
प्रदेश सरकार ने इस अवसर पर एक वर्चुअल दीपक जलाकर अयोध्या दीपोत्सव में भक्तों को भाग लेने की अनुमति देने के लिए एक वेबसाइट बनाने का फैसला किया है।
यह वेबसाइट भक्तों को स्टील-रंग, पीतल के रंग या कोई अन्य पसंद का दीपक-स्टैंड चुनने की अनुमति देगी। प्रतिभागियों के लिए घी या तेल का उपयोग करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
दरअसल सरकार प्रत्येक नागरिक को दीपोत्सव में भाग लेने का अवसर देना चाहती है। यूपी सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद एक भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हो गया है।
राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति राम लला के दरबार में विश्वास का दीपक जलाने की खुशी से वंचित न रह जाए।