प्रेग्नेंट नर्स ने की वॉशरूम में डिलीवरी की कोशिश..

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में बेहद चौकने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेग्नेंट नर्स ने अपने हॉस्टल के वॉशरूम में खुद डिलीवरी की कोशिश की। वॉशरूम से अचानक रोने की आवाज आई तो रूममेट्स दौड़े। जहां उस 24 वर्षीय महिला की हालत देख लोगों के होश उड़ गए।

राजधानी चेन्नई (Chennai) में सनसनीखेज वारदात सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 24 साल की नर्स रिलेशनशिप के दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई थी। जिसके बाद उसने अबॉर्शन कराने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका। इसके बाद नर्स ने हॉस्टल के वॉशरूम में खुद डिलीवरी करने की कोशिश की। इस दौरान उसके पास बेबी मृत हालत में मिला, जिसके पैर कटा हुआ था। पुलिस ने 24 वर्षीय नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 24 साल की लड़की चेन्नई के टी नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह यहां एक युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई. जब उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है तो उसने अबॉर्शन कराने की कोशिश की, लेकिन किसी वजह से अबॉर्शन नहीं हो सका। बुधवार को जब नर्स अपने हॉस्टल में थी तो उसे प्रसव पीड़ा महसूस हुई, इसके बाद वह तुरंत हॉस्टल के वॉशरूम में चली गई, जहां उसने सेल्फ डिलीवरी का प्रयास किया

मिले बच्चे के पांव के टुकड़े

पुलिस ने बताया कि विनीशा कन्याकुमारी जिले की रहने वाली हैं। वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही थी। कुछ साल पहले उसका सेल्वामणि से अफेयर हो गया था। सेल्वामणि मदुरै के उसिलमपट्टी की रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि नर्स ने खुद प्रसव का प्रयास किया। बच्चे के पैर कटे हुए मिले हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि नर्स ने गर्भपात कराने का प्रयास किया था। पुलिस ने कहा कि हम बच्चे के पैर को वापस नहीं निकाल सके क्योंकि वह छोटे टुकड़ों में फ्लश हो चुका था। बच्चे के बाकी बचे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है। 

पुलिस ने नर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 315 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसे मरने के लिए मजबूर करने का इरादा) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button