
Lucknow में प्रभावी होगा बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान…19 चौराहों पर संयुक्त टीमें सक्रिय
Lucknow News : जनपद को बाल भिक्षावृत्ति से पूर्णतः मुक्त करने के उद्देश्य से जिले के 19 प्रमुख चौराहों पर संयुक्त टीमों द्वारा निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने एवं भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु स्मार्ट सिटी स्थित ITMS तथा सेफ सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटरिंग आरंभ कर दी गई है।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी विशाख जी. ने स्मार्ट सिटी स्थित ITMS एवं सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार ने अवगत कराया कि ITMS कंट्रोल रूम में एक माह की CCTV फीड सुरक्षित रहती है तथा यह कंट्रोल रूम 24×7 संचालित रहता है। जिलाधिकारी ने बंगला बाजार, अर्जुनगंज, तेलीबाग एवं डीएसओ चौराहों की लाइव फीड का अवलोकन कर निगरानी टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रातः 8:00 बजे से 11:30 बजे तथा सायं 4:30 बजे से 7:30 बजे तक चिन्हित 19 चौराहों पर ITMS के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति एवं उसे प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर फील्ड में तैनात टीमों को सूचित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें…
69 हजार शिक्षक भर्ती पर बड़ा आदेश… इन अभ्यर्थियों की सेवा होगी समाप्त
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा सेफ सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सेफ सिटी कंट्रोल रूम मे 1000 एआई सीसीटीवी कैमरों के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती हैं। उन्होंने बताया कि एआई सीसीटीवी कैमरों के द्वारा फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स डिटेक्शन सिस्टम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों को ट्रेस कर के कार्यवाही की जाती है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया की अभियान के दौरान जो भी भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई है उनके फोटो सेफ सिटी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराते हुए उनको ट्रेस करा कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही सेफ सिटी इंचार्ज को निर्देशित किया गया की सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, सीतापुर रोड जैसे आउटर एरिया में बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले लोगो को सघन मॉनिटरिंग की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया की ITMS और सेफ सिटी कंट्रोल रूम मे प्रोबेशन विभाग की एक एक टीम की तैनाती करना भी सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि ट्रेस होने पर तत्काल फील्ड में तैनात टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें…
Kasganj में 724 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण…पूर्व की सरकारों पर CM Yogi ने कसा तंज
भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.05.2025 को बगला बाजार के पकरी के पुल के पास भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों व महिलाओ का संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद बगला बाजार के नया धरना स्थल पर जुग्गी झोपडी में रहने वाले के लोगों व उनकों समर्थन देने वाले लोगों द्वारा संगठित रूप में टीम के ऊपर करित घटना के सम्बन्ध में आशियाना थाने में श्रीमती आरती, श्री अवधराम व अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्व सुसंगत धाराओ में एफ0आई0आर0 पंजीकृत करायी गयी। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। सम्बन्धित प्रकरण में अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय), सहायक पुलिस आयुक्त व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मौके पर आज पुनः निरीक्षण करते हुए थाना आशियाना को निरन्तर निगरानी करने के निर्देश दिये गये साथ ही समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट व सहायक पुलिस आयुक्त को विभिन्न चैराहों पर चलाये जा रहें अभियान के सफल संचालन हेतु गठित टास्क फोर्स के माध्यम से निरन्तर निगरानी करवाने व आवश्यक सुरक्षा व सहयोग प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। ताकि अभियान का सफल संचालन करते हुए भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…