सम्पत्ति बटवारे के बाद ‘विरासत टैक्स’ पर घमासान, पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस ने कसा किनारा

लोकसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की मंगलसूत्र वाली टिप्पणी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने इसे पीएम की नादानी बताया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति का फिर से बंटवारा एक नीतिगत मुद्दा है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले संपत्ति बंटवारे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर सियासी भूचाल आ गया. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस को घेरा है तो कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है.

गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी के संपत्ति के बंटवारे वाले बयान के बाद विरासत टैक्स को लेकर टिप्पणी से भारत की राजनीति में हलचल मचा दी है। सैम पित्रोदा ने कहा, ‘अमेरिका में विरासत कर (टैक्स) लगता है। अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45 फीसदी अपने बच्चों को दे सकता है। 55 फीसदी सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है। यह एक दिलचस्प नियम है। यह कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए। हालांकि पूरी नहीं, आधी ही। ये जो निष्पक्ष कानून है मुझे अच्छा लगता है।’

हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस पित्रोदा के बयान से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साफ कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है।

सैम पित्रोदा ने किया बयान का बचाव

इसके अलावा, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैंने टीवी पर अपनी सामान्य बातचीत में केवल एक उदाहरण के तौर पर अमेरिका में अमेरिकी विरासत कर का उल्लेख किया था. क्या मैं तथ्यों का उल्लेख नहीं कर सकता? मैंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को चर्चा और बहस करनी होगी. इसका कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है. किसने कहा कि 55% छीन लिया जाएगा? किसने कहा कि भारत में ऐसा कुछ होना चाहिए? बीजेपी और मीडिया क्यों घबराई हुई है?”

कांग्रेस ने कसा किनारा

सैम पित्रोदा के बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “सैम पित्रोदा मुझ सहित दुनिया भर में कई लोगों के गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं. उन्होंने भारत के विकास में असंख्य, स्थायी योगदान दिया है. वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पित्रोदा उन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं. निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है. इसका मतलब यह नहीं है कि पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं. कई बार वे ऐसा नहीं करते.”

सूत्र: सोशल मीडिया

सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पटलवार करते हुए कहा, “कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है. अब, सैम पित्रोदा धन पुनर्वितरण के लिए 50% विरासत कर की वकालत करते हैं. इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50% छीन लिया जाएगा. 50%, इसके अलावा हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा, अगर कांग्रेस जीतती है.”

सूत्र: सोशल मीडिया

इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “फैमिली एडवाइजर राज खोल रहे हैं – उनका इरादा आपकी गाढ़ी कमाई की ‘संगठित लूट और वैध लूट’ है.”

Back to top button