पंजाब: हाई कमान ने अमरिंदर सिंह से मांगा इस्तीफा, विधायकों की बैठक आज

amrinder singh harish rawat Navjot Singh Sidhu (file photo)

चंडीगढ़। कांग्रेस हाई कमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांगा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस आलाकमान ने 40 विधायकों की पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग को स्‍वीकार कर लिया है।

पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर आज शाम पांच बजे पंजाब के कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ में होगी।

सिद्धू ने इस संबंध में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है। बैठक में दो पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सियासी गलियारों में इसको लेकर कयासबाजी की जा रही है कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी कायम रहेगी या कांग्रेस नया मुख्‍यमंत्री बनाएगी।

सोनिया से मुलाकात के बाद पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने देर रात किया ट्वीट

पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने अपने ट्वीट में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को पंजाब के काफी संख्‍या में कांग्रेस विधायकों का पत्र मिला।

इसमें कांग्रेस विधायक दल की तुरंत बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक 18‍ सितंबर को शाम पांच बजे होगी।

कांग्रेस के विधायक दल की मीटिंग शनिवार को शाम पांच बजे बुलाने के इस ट्वीट को हरीश रावत ने देर रात करीब पौने 12 बजे किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और हरीश राय चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

Back to top button