भारत में फिर से कोरोना संक्रमण का कहर

भारत में फिर से कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है | भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर से तेज़ी से बढ़ रही है |कोरोना के मामलों में फिलहाल कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 11,109 नए मामले सामने आए हैं। बीते 236 दिनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर (Image Source: Social Media)

कोरोना के एक्टिव केस अब देश में 50 हजार के पास हो गए हैं। गुरुवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 44,998 थी, जबकि आज ये 49,622 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 64 हो गया है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो, जबकि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और यूपी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Back to top button