रविंद्र जडेजा के करियर पर लगेगा ग्रहण!, चैंपियसं ट्रॉफी में जगह को लेकर सस्पेंस…

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का चयन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होना है। इससे पहले रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया आने वाले समय में जडेजा से आगे सोच सकती है।

Champions Trophy 2025: एक समय था जब रविंद्र जडेजा जीत की गारंटी हुआ करते थे। वह न केवल अपनी कातिलाना गेंदबाजी, बल्कि धमाकेदार बैटिंग से टीम इंडिया को जीत दिलाने में सबसे आगे रहा करते थे। भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारत का मैनेजमेंट कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने पर विचा रहा है। इस लिस्ट में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। मिल रही खबरों के मुताबिक जडेजा के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट खुश नहीं है।

BCCI ने जडेजा को लेकर दिए हैं संकेत 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “गंभीर ने टेस्ट में बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है, लेकिन वनडे विश्व कप के लिए उनके पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण है। वह नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उत्सुक हैं। अब चयनकर्ता पर निर्भर है कि वह कब बदलाव करेंगे। वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या जडेजा के रूप में एक सुरक्षित विकल्प के साथ जाएंगे या आगे बढ़ना चाहते हैं।”

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट अब वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों में लग चुका है. रवींद्र जडेजा की उम्र 36 साल हो चुकी है और वो विश्व कप के दौरान 38 साल के होंगे। जिसकी वजह से अब टीम मैनेजमेंट जडेजा के ऊपर अक्षर पटेल को अहमियत दे सकती है।

सूत्र ने आगे कहा, “जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में भी संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि, उनकी गेंदबाजी स्थिर रही है। अब वनडे प्रारूप में उनसे आगे बढ़ने की इच्छा है। आने वाले दिनों में यह एक कठिन निर्णय होगा।”

अक्षर पटेल जडेजा की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर भी एक अच्छे विकल्प होंगे। कुलदीप यादव पर भी BCCI नजर रख रही है। वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में हो सकते हैं।

Back to top button