IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, टीम इंडिया को राहत; ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट बाहर…
IND vs AUS: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगते दिख रहा। टीम के विध्वंसक बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल हैं और उनका खेलना संदिग्ध है।
India vs Australia 4th Test: ट्रेविस हेड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार दो शतक लगा चुके हैं. सीरीज में उन्होंने अपने बैटिंग से टीम इंडिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है।ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पिछले टेस्ट में हेड कुछ असहज दिखाई दिए थे. इसके बाद मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए हेड ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि हेड अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले ट्रेविस हेड के खेलने को लेकर संदेह बरकरार है।
ट्रैविस हेड के खलेने पर सपेन्स बरकरार(Travis Head Injury Update Boxing Day Test)
ट्रैविस हेड सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए. 30 साल के बल्लेबाज को गाबा में भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान लंगड़ाते हुए देखा गया था. हेड गाबा टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे. हालांकि, मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ “दर्द” में थे लेकिन 26 दिसंबर को खेलने के लिए तैयार होंगे.
✅ Sam Konstas' Boxing Day debut is confirmed
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 24, 2024
⌛ Travis Head will face a fitness test on his injured quad
Read more: https://t.co/pXNWH0wCOH | #AUSvIND pic.twitter.com/PC01qM4Dcd
जमकर बोल रहा है हेड का बल्ला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) में हेड का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने सीरीज में अब तक 81.2 की औसत से 409 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकल चुका हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 152 रनों का रहा है.
बराबरी पर है सीरीज
गौरतलब है कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत अपने नाम की. इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.