KKR vs DC: आज दिल्ली और कोलकाता की भिड़ंत, जानें आंकड़ें में किसका पलड़ा है भारी..

IPL 2024: कोलकाता में आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, ये मुकाबला खास है, क्योंकि नंबर दो की लड़ाई के लिए ये मुकाबला होगा। कोलकाता अभी नंबर दो पर है, लेकिन आज के में मैच दिल्ली जीतती है, तो वह नंबर दो पर पहुंच जाएगी। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आईपीएल के 17वें संस्करण में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में चुनौती देगी। मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है। दिल्ली पिछले पांच मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत के नेतृत्व में टीम धीरे धीरे लय में आ रही है। दूसरी ओर मेंटर गौतम गंभीर की कोलकाता टीम को पिछले पांच मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले का नतीजा काफी हद तक टॉप-4 टीमों की स्थिति में बदलाव कर सकता है। कोलकाता की पिच पर काफी रन बनते हैं। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

केकेआर वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट

आईपीएल के 17वें सीजन का आधे से ज्यादा सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन रनों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, अगर केकेआर वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो यहां आईपीएल के 91 मैच खेले जा चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि यहां चेज करना आसान होता है, क्योंकि 260 प्लस भी यहां चेज हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उनके कप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ धमाकेदार नए बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्ग, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स पर सबकी निगाहें रहेंगी।

केकेआर वर्सेस डीसी हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबले कोलकाता ने और 15 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं। एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस सीजन में भी दोनों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें कोलकाता ने 106 रनों से जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर खास फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन सुनील नरायन, फिल सॉल्ट, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती पर सभी केकेआर फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे/लिजाड विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार (इम्पैक्ट सब: रसिख डार सलाम)

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा)

 

Back to top button