MI vs DC: मैकगर्क की तूफानी बल्लेबाजी में बिखरी मुंबई, दिल्ली ने दर्ज की पांचवी जीत
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला शनिवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गय। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली सीजन की 5वी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर टांगा। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए। जवाब में 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी। टीम की ओर से तिलक वर्मा 32 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 46 रन का योगदान दिया। हालांकि इस पारी का कोई फायदा नही हुआ और कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया।
जैक फ्रेजर मेकगर्क ने खेली तूफानी पारी
जैक फ्रेजर मेकगर्क ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स् ने 25 गेंदों पर नाबाद 48 रन जड़े। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है।