यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का Digitization… CHC पर SMS और WhatsApp पर उपलब्ध होगी जांच रिपोर्ट

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधा को लेकर काफी तत्परता दिखा रही है इसी कड़ी में सरकार द्वारा चिकित्सालयों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, और देवीपाटन मंडल सहित कई अन्य मंडलों के सी०एच०सी० में लैब को उच्चीकृत किये जाने के लिए प्रतिबद्ध है

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. सभी जिला चिकित्सालयों की ओपीडी और पैथोलॉजी सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया गया है. अब सीएचसी में भी ऑनलाइन जांच रिपोर्ट देने की रणनीति अपनाई गई है. प्रयोग के तौर पर लखनऊ की मोहनलालगंज सीएचसी में इसकी शुरुआत की गई. यहां पैथोलॉजी में ब्लड और यूरिन सहित अन्य जांचें शुरू कराई गईं. यह प्रयोग सफल होने के बाद अब अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पैथोलॉजी की सुविधा बढ़ाने, 24 घंटे में ऑनलाइन जांच रिपोर्ट देने की तैयारी है.

मीडिया संस्थान के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किये गए ख़बरों में पाया गया कि सी०एच०सी० पर भारत सरकार के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 97 जाँचें किये जाने हेतु पैथालॉजियों में आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था करायी जा रही है, और उन्हें लैब इन्फारर्मेशन सिस्टम (एल०आई०एस०) से जोड़ा गया है, ताकि मरीजों को ऑन-लाइन रिपोर्ट एस०एम०एस० तथा वाट्सएप पर उनके मोबाइल पर उपलब्ध करायी जा सके।

वर्तमान समय में 100 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है, तथा इन चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को ऑन-लाइन रिपोर्टिंग की सुविधा एस०एम०एस० तथा वाट्सएप पर उनके मोबाइल पर उपलब्ध करायी जा रही है और शेष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑन-लाइन रिपोर्टिंग की सुविधा आने वाले 5-6 माह में लागू किये जाने का लक्ष्य भी बनाया गया है।

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक सी0एच0सी0 अपने 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली आम जनता को उचित इलाज मुहैया कराने में सक्षम हो, ताकि जिला चिकित्सालयों में पर मरीजों का लोड कम किया जा सके।

भारत सरकार द्वारा ई०सी०आर०पी०/अभीम/15वें वित्त आयोग जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बजट उपलब्ध कराया जा रहा है, उपलब्ध कराय गये बजट से चिकित्सालयों का उच्चीकरण कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आम जनता तक उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधायें पहुँचायी जा रही है।

प्रदेश में उच्चीकृत किये गये चिकित्सा इकाईयों के नाम निम्नलिखित हैः-
(1) बी०पी०एच०यू० खजनी गोरखपुर (2) सी0एच0सी0 जोगिया सिद्धार्थ नगर (3) बी०पी०एच०यू० मोहनलालगंज लखनऊ (4) बी०पी०एच०यू० मलिहाबाद लखनऊ , सी०एच०सी० चिनहट लखनऊ (5) बी०पी०एच०यू० बीकेटी लखनऊ (6) ट्रामा सेंटर लखनऊ (7) बी०पी०एच०यू० मसौली(8) बी०पी०एच०यू० सिधौली सीतापुर (9) बी०पी०एच०यू० देवा बाराबंकी (10) बी०पी०एच०यू० रामनगर बाराबंकी (11) सी०एच०सी० फूलपुर प्रयागराज (12) बी०पी०एच०यू० दोहरीघाट मऊ (13) सी0एच0सी0 करारी कौशाम्बी (14) सी0एच0सी0 चायल कौशांबी (15) सी०एच०सी० सराय अकिल कौशांबी (16) सी0एच0सी0 चाका प्रयागराज (17)) सी0एच0सी0 गजरौला अमरोहा (18) बी०पी०एच०यू० राजापुर इटावा (19) सी0एच0सी0 चंदौसी संभल (20) बी०पी०एच०यू० बिलारी मुरादाबाद सहित प्रदेश के 111 सी०एच०सी० को उच्चीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें…

Back to top button