डॉ.सोनिया नित्यानंद होंगी KGMU की नई VC
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ सोनिया नित्यानन्द को KGMU का VC नियुक्त कर दिया .राम मनोहर लोहिया (RML)में सरानीह कार्यो के लिए हमेशा चर्चा में रही है .

डॉ. सोनिया नित्यानंद को KGMU का नया VC बनाया गया है। वह तीन साल तक इस पद पर कार्यरत रहेंगी।यूपी की राज्यपाल और केजीएमयू की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है। सोनिया नित्यानंद इससे पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में निदेशक के पद पर कार्यरत थी। केजीएमयू के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी का कार्यकाल 11 अगस्त को पूरा हो रहा है। उनके रिटायरमेंट को देखते वीसी के पद पर सोनिया नित्यानंद की नियुक्ति की गई है। वह लोहिया संस्थान से पहली पीजीआई की हेमेटोलॉजी विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

