नतीजों से पहले EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, काउंटिंग को लेकर कही अहम बात

Election Commission PC: लोकसभा चुनाव के 7 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं कल यानी 4 जून को मतगणना होनी है। मतगणना के पहले चुनाव आयोग प्रेस कॉफ्रेंस कर रही है। निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस कर सातवों चरणों के मतदान को लेकर अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने साथ ही मतदाताओं को धन्यवाद भी किया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं. हमने बुजुर्गों के घर जाकर उनका वोट लिया है. 85 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले मतदाताओं ने घर बैठे वोट दिया. 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए 135 विशेष ट्रेनों, 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लाट्स का इस्तेमाल किया गया. 68763 मॉनिटरिंग टीमें चुनाव की निगरानी में लगी थीं. भारतीय चुनाव की सफलता का विस्तार से जिक्र करते हुए सीईसी राजीव कुमार ने सबका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बड़े ब्रैंड से लेकर स्टार्टअप तक, सभी ने स्वेच्छा से योगदान किया.

चुनाव में बना विश्व रिकॉर्ड
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपको ‘लापता जेंटलमैन वापस आ गए’ मीम्स दिख जाएंगे. लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हम कभी ‘लापता’ नहीं थे. हमने 4 Ms की बात की थी. भारत में 642 मिलियन मतदाता हैं. यह संख्या विश्व के 27 देशों के वोटर्स से पांच गुना ज्यादा है. चुनाव आयोग ने कहा कि इस चुनाव में 64 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया. हमने इस चुनाव में विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

पैसे और फ्रीबीज का डिस्ट्रीब्यूशन पर हुआ कंट्रोल
2 साल की कड़ी मेहनत से इतनी तैयारी हुई है। ये आपको दिखाने का मतलब था कि ये मेहनत कहीं खो न जाए। आपको याद होगा कैसे पैसे और फ्रीबीज का डिस्ट्रीब्यूशन होता था। शराब , साड़ी क्या क्या नहीं बंटता था। मुझे बताई इस बार कोई घटना हुई हो। इससे पहले जो 11 या 12 चुनाव हुए हैं, उनको मिलाइये, वहां हमने ये सब रोका है।

हमने महिलाओं की गरिमा का रखा सम्मान
ईसी ने बताया कि, 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान, 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान, 2024 में वोटर्स ने इतिहास रचा, सभी मतदाताओं को सलाम।हमने महिलाओं की गरिमा का सम्मान रखा। साथ ही चुनाव आयोग ने मतदाताकर्मी की भी सराहना की। ईसी ने बताया कि 85 वर्ष के अधिक लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया है।

सिर्फ 39 बूथों पर रीपोलिंग हुई
सीईसी ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण इस बार कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 26 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाकर वोटिंग करना सिखाया। रीपोलिंग केवल 39 हुए, जबकि 2019 में 540 रीवोटिंग हुई थी। 39 में से 25 रीपोलिंग केवल 2 राज्यों में हुई।

पहली बार जारी किए गए 100 प्रेस नोट
मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं। इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है। इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस नोट रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। आज हम पिछले 7 चरणों के सफर के बारे में बात करेंगे।

लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। इसके लिए दो साल की तैयारी की जरूरत थी। सीईसी ने इसी के साथ कहा कि हमने काउंटिंग के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़ें…

दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन की अहम बैठक, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी

मतदान के दौरान प. बंगाल में भड़की हिंसा, तालाब में फेंका VVPAT और EVM मशीन

वाराणसी में निर्णायक भूमिका में होंगी महिलाएं, स्वावलम्बन के लिए करेंगी वोट

Back to top button