
Kamal Haasan ने 70 की उम्र में दिए इंटीमेट सीन, भड़के लोग बोले- ‘हे भगवान…
Thug Life Trailer: कमल हासन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें त्रिषा कृष्णन और अभिरामी भी हैं। त्रिषा साउथ की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं।
Thug Life Trailer: अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन और अभिनेत्री त्रिषा कृष्णन और अभिरामी के बीच किसिंग और इंटीमेट सीन दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आए। 70 साल की उम्र में कमल हासन के इस तरह के सीन को देखकर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
रेडिट यूजर ने शेयर किया पोस्ट
रेडिट पर यूजर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें एक तस्वीर फिल्म के ट्रेलर से स्क्रीनशॉट ली गई है। इसमें एक्टर कमल तृषा कृष्णन संग इंटिमेट रोमांटिक सीन देते नजर आ रहे हैं। यूजर ने कमल की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। इसमें एक्टर एक्ट्रेस अभिरामी को किस करते नजर आ रहे हैं। यूजर ने तस्वीरें शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा- नहीं भगवान, प्लीज नहीं।
लोगों ने उठाए सवाल
लोग कमल हासन और त्रिषा के बीच के उम्र के फासले का भी जिक्र कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘त्रिशा श्रुति हासन से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।’ वहीं कई लोगों ने ये भी सवाल उठाया कि ऐसे सीन की फिल्म की कहानी में जरूरत है या ये सीन सिर्फ जबरदस्ती ठूंसे गए हैं।
ठग लाइफ फिल्म की बात करें तो यह तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।