Raid 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, फिल्म की धड़ाधड़ कमाई

Raid 2 Box Office: अजय देवगन की फिल्म रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ।

Raid 2 Box Office: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘Raid 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ये थ्रिलर फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी और इसे लोगों और आलोचकों से पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं. अब तक, इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे ये फिल्म एक हिट साबित हो चुकी है। यह लगातार आगे बढ़ रही है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस फिल्म की कमाई

पहला वीकेंड कामयाबी से बिताने के बाद सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए और मंगलवार को फिल्म की कमाई 6 करोड़ 75 लाख रुपये रही। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 85 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी है।

बात वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की करें तो फिल्म अभी तक 108 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुकी है। इनसाइड बॉक्स ऑफिस ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए अपने थ्रेड्स हैंडल पर लिखा, “बॉक्स ऑफिस इंडिया की ट्रैकिंग के मुताबिक बीते 5 दिनों में ‘रेड-2’ 108 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुकी है। अभी तक अजय देवगन की यह फिल्म ठीक-ठाक रफ्तार से आगे बढ़ती रही है, आगे भी उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी। भारत के अलावा अन्य देशों से यह फिल्म 15 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से एक्टर्स का ‘जोश हाई’, सेलेब्स ने सेना के शौर्य को किया सलाम

 

 

Back to top button