Kanguva: बॉक्स ऑफिस पर आएगी ‘कंगुवा’ की सुनामी, रिलीज से पहले छापे करोड़ों

Kanguva Box Office: सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाल दिखा रही है। आइए जानते हैं कि रिलीज से पहले फिल्म ने कितने नोट छाप लिए हैं…

Kanguva Box Office: नवंबर की महीने की तीसरे सबसे बड़ी फिल्म कंगुवा को जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जाएगा। सूर्या (Suriya) और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बन हुआ है। हाल ही में कंगुवा की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है, जिसके तहत इस मूवी की टिकटे धड़ल्ले से बिक रही हैं। इस आधार पर कंगुवा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रीडिक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि ये मूवी रिलीज के पहले दिन कितना कारोबार कर सकती है। 

अब तक कितनी हुई कमाई

शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म के टिकट धड़ाधड़ बिक रहे हैं। मंगलवार से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में सूर्या की फिल्म ने करोड़ों रुपये की रिलीज से पहले ही कमाई कर डाली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने भारत में 2.2 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ का तेलुगु वर्जन भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है। इसके 2डी वर्जन ने 38,32,866 और 3डी ने 20,37,583 कमाए हैं। वहीं फिल्म के हिंदी 2डी वर्जन ने 3,17,881 और 3डी ने 7,26,107 छाप लिए हैं। ‘कंगुवा’ ने सिर्फ तमिलनाडु में 78.31 लाख और केरल में 43.59 लाख रुपये रिलीज से पहले कमा डाले हैं।

वैसे तो सूर्या की कंगुवा एक तमिल भाषा की फिल्म है, जिसके चलते इस भाषा में 2डी और 3डी फॉर्मेट को मिलाकर फिल्म की सबसे अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसके अलावा कंगुवा को कई अन्य भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। उनमें हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि ये एक बिग बजट फिल्म है।

Back to top button