पलक तिवारी ने मालदीव में दिखाया स्वैग, इब्राहिम के साथ डेटिंग की अफवाहें
Palak Tiwari: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान अपने अफेयर की अफवाह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो मालदीव वेकेशन के दौरान की हैं।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने मालदीव वेकेशन की अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पर्पल बीचवियर में नजर आ रही हैं। उन तस्वीरों पर पलक ने तारीख का जिक्र किया है। पलक पर्पल कलर का बीच वियर पहने नजर आ रही हैं। फैंस ने उनकी तस्वीरों की तारीफ करते हुए उनके और इब्राहिम अली खान के रिलेशनशिप को लेकर भी कमेंट किए हैं।
तस्वीरों में पलक ने दिखाया है अपना स्वैग
पलक की ये सारी तस्वीरें मालदीव बीच पर बने रेजॉर्ट के बाहर खिंचवाई हैं, जिनमें उनका स्वैग भी खूब दिख रहा है। लोगों ने कॉमेंट में लिखा है- इब्राहिम के पास अच्छी फोटोग्राफी स्किल है। कई लोगों ने कहा है- इब्राहिम के साथ पलक की जोड़ी बेस्ट है। एक ने कहा है- कम से कम एक फोटो तो इब्राहिम के साथ होनी चाहिए थी।
दोनों पार्टी, डिनर और आउटिंग पर साथ दिखे हैं
पलक तिवारी पिछले कुछ समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। कई बार दोनों पार्टी, डिनर और आउटिंग पर साथ दिख चुके हैं। ये पहली बात था जब ये चर्चा रही कि दोनों वकेशन पर साथ हैं।
दरअसल हुआ ये कि पलक ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं. इब्राहिम ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ शानदार तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों इस वक्त मालदीव में साथ हैं और साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.