Taali Trailer:’बजाएंगे नहीं बजवाएंगे ताली’,सुष्मिता सेन की सीरीज ताली का ट्रेलर रिलीज
सुष्मिता सेन की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘ताली‘ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत का किरदार निभाएंगी। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गौरी आ गई है,अपना स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर। #ताली – बजाएंगे नहीं, बजाएंगे’।
सीरीज की कहानी तीसरे लिंग की समानता के लिए लड़ाई के बारे में है। सुष्मिता एक ऐसे ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं, जो गणेश से गौरी बनने तक का सफर तय करता है। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक ऐसे लड़के से जो मां बनने की इच्छा रखता है। यह सुनकर उसके स्कूल के दोस्त और टीचर सब उसका मजाक उड़ाने लगते हैं।
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम उसके ट्रांसजेंडर बनने के सफर और संघर्ष को देख सकते हैं। सुष्मिता सेन अपनी परफॉर्मेंस से आपको हैरान कर देंगी। जैसे ही ट्रेलर सामने आया, फैंस सुष्मिता के किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
15 अगस्त को आएगी सीरीज
वीडियो में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के रोल में दमदार एक्टिंग देखने को मिली। बता दें, यह सीरीज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा में रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है।