Pushpa 2 के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका, स्वैग ने जीता फैंस का दिल

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में अपनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे। 

Allu Arjun Pushpa 2: पुष्पा 2 की रिलीज की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका निर्माता और स्टारकास्ट हाथ से नहीं जाने दे रहें हैं। 2021 में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने रिलीज होते ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 398 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं, अब फैंस इसके सीक्वल यानी ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज का वेट कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

सर्टिफिकेट मिलने के साथ किए कुछ बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ बेहद हिंसक सीनों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. एक सीन में उड़ता हुआ कटा हुआ पैर दिखाया गया था, जिसे हटाने को कहा गया है. दूसरे सीन में, अल्लू अर्जुन को एक इंसान का कटा हुआ हाथ पकड़े हुए दिखाया गया था. इस पर सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को सलाह दी कि स्क्रीन पर हिंसा को कम दिखाने के लिए नायक पर ज़ूम इन किया जाए. ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में नजर आएंगे.

वहीं दूसरी ओर फिल्म पुष्पा 2 की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का स्वैग भी काफी हटकर दिखा। अक्सर देसी अंदाज में नजर आने वाली रश्मिका ने पीले रंग की सिंपल गाउन पहनी हुई हैं। इस गाउन पर प्रिंटेड फुलों का नाम देखा जा सकता है। रश्मिका ने अपने स्टाइल को ब्लैक गॉगल से और भी शानदार बनाया। रश्मिका ने इस लुक के साथ कोई हाई हील्स नहीं बल्कि स्पोर्ट्स शूट कैरी किए। रश्मिका की स्माइल से एक बार फिर से फैन कह उठे क्रशमिका।

Back to top button