नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की रस्में शुरू, वायरल हुईं हल्दी की तस्वीरें
Naga Chaitanya-Sobhita: अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी समारोह आज हैदराबाद में हुई। हल्दी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Haldi Photos: अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री सोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद के मशहूर अन्नपूर्णा स्टूडियोज में शादी करने जा रहे हैं। यह जगह अककिनेनी परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके समृद्ध इतिहास को दर्शाता है। दोनों के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत हल्दी से हुई, जिसमें उनके करीबी परिवारजन उपस्थित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में होगी।
हल्दी सेरेमनी का वीडियो आया सामने
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी शुक्रवार 29 नवंबर को हैदराबाद में हुई। इस कार्यक्रम में दोनों के फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी लोग शामिल हुए। हल्दी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शोभिता ने अपनी हल्दी फंक्शन में दो आउटफिट पहने थे। पहले वो रेड कलर की साड़ी पहने हुए नागा चैतन्य के साथ चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। शोभिता ने रेड साड़ी के साथ बालों में जूड़ा और गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई है। वहीं, नागा ने सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में काफी अच्छे लग रहे हैं।
खूबसूरत लगीं शोभिता
दुल्हन बनने जार रहीं शोभिता धूलिपाला हल्दी समारोह के लिए दो अलग-अलग आउटफिट में नजर आईं। पहले लुक में उन्होंने पीले रंग की साड़ी के बजाय एक चमचमाती लाल साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मांग टीका भी पहना था, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं। दूसरे लुक में, शोभिता ने अपनी पोन्नियिन सेल्वन में निभाई गई अपनी भूमिका वाले लुक को अपनाया और हल्दी के लिए पीले रंग का परिधान पहना।
पूजा पाठ के साथ सारी रस्में निभाई जा रही हैं और ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गई हैं। फैंस दूल्हा-दुल्हन पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं। कपल की तस्वीरें देख सोशल मीडिया यूजर्स भी खुश से झूम उठे हैं। हालांकि, अभी लोगों को कपल की हल्दी सेरेमनी की और तस्वीरों का इंतजार है जिसमें फन और धूम-धड़का दिखाई दे सकता है।