कपिल के शो में बिहारी बाबू संग पहुंची दबंग गर्ल; माहौल हुआ ‘खामोश’…

The Great Indian Kapil Show: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची। इतना ही नहीं इस शो में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी इस शो में दिखने वाले हैं।

The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में इस बार सिन्हा परिवार नजर आने वाला है। बता दें ये पहली बार है जब सिन्हा परिवार इस तरह से अपने दामाद के साथ पहली बार किसी शो में नजर आएगे। ऐसे में मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें पूनम सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा के राज खोलती नजर आईं। दोनों कपल शादी और जिंदगी पर बातें करते हुए नजर आ रहा है। वहीं प्रोमो देखकर लगता है कि जमकर मजा आने वाला है, आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ होने वाला है.

कुछ ऐसा है नया शो का प्रोमो
प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं, आ रहे हैं पहली बार सहपरिवार, शनिवार को बनाने फनीवार, केवल द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर। इसके बाद कपिल शत्रुघ्न सिन्हा से कहते हैं, शत्रु सर एक डायलॉग हो जाए। इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘खामोश’।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन काफी धमाकेदार होने वाली है और अब इसमें नई नवले दुल्हन सोनाक्ष अपने पति जहीर के संग नजर आएंगी. इस दौरान उनके माता पिता भी नजर आएंगे. इस शो में सोनाक्षी आने के साथ ही एक बार फिर से कपिल को भैय्या वाले जोक पर छेड़ती है और कहती हैं कि ‘भैया मीट माय सैयां’, साथ ही एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘जिसकी भी शादी करनी है, कपिल के शो में जाओ और उसको भैया बुलाना शुरू करो’. ऐसे में सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Back to top button