
Suniel Shetty के सी-सेक्शन वाले कॉमेंट पर भड़कीं गौहर खान, बयां किया मिसकैरेज का दर्द
Gauahar Khan : टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर कर चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मिसकैरेज का दर्द बयां किया है। उनका पहले बच्चे के जन्म से पहले मिसकैरेज हो गया था, जब वो 9 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं।
Gauahar Khan : एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और चर्चित मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। उन्होंने हाल ही में अपना खुद का यूट्यूब पॉडकास्ट ‘मां नोरंजन’ लॉन्च किया है, जिसमें वह मां और बच्चे से लेकर प्रेग्नेंसी समेत अन्य जरूरी चीजों पर बात करेंगी। पहले एपिसोड में उन्होंने अपने बेटे जेहान (Jehan) के जन्म के पहले मिसकैरेज (Miscarriage) के बारे में बात की और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के ‘सी-सेक्शन (Delivery) के कम्फर्ट’ वाले कमेंट की आलोचना की।
सुनील शेट्टी के कमेंट पर गौहर खान
इसके साथ ही सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन को आरामदायक बताने वाले कमेंट पर गौहर खान ने गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने व्लॉग के स्पेशल शो MaaaNoranjan में सी-सेक्शन के दर्द के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन को आरामदायक बताने वाले कमेंट का जिक्र किया और सवाल करते हुए कहा कि क्या मतलब है? गौहर ने कहा कि वो चीखकर इस बात को पूछना चाहती हैं कि वो ऐसा कैसे कह सकते हैं? एक्ट्रेस ने नॉर्मल और सी-सेक्शन की डिलीवरी को दर्दनाक बताया था। गौहर ने बताया कि उनकी पहली डिलीवरी सी-सेक्शन से ही हुई है।
दूसरी बार मां बनने जा रही हैं गौहर खान
एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। 2023 में जैद दरबार से शादी करने के बाद इस कपल ने बेटे जेहान का स्वागत किया था। मां बनने के बाद गौहर सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं, लेकिन अब उन्होंने एक नया व्लॉग शुरू किया है जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंसी, मिसकैरेज और डिलीवरी के अनुभव को साझा कर रही हैं।
ये भी पढ़े-
एल्विश यादव के टीम मेंबर ने जीता Roadies शो, 10 लाख और बाइक के साथ चैंपियन का ताज
Bigg Boss 19 का ऑफर ले स्टार्स के घर पहुंच रहे मेकर्स, टीजर शूट पर भी आई जानकारी
The Traitors: हर्ष गुजराल से लेकर राज कुंद्रा तक… ‘द ट्रेटर्स’ कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने