उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड, हिप्र में भारी हिमपात व बारिश की संभावना

नई दिल्ली। समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। पिछले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा और उप्र के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड बढ़ी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी कुछ दिन बाद ही ठंड कम होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ताजा सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 331 (बहुत खराब श्रेणी में) है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज उप्र, बिहार के कुछ हिस्सों, राजस्थान और उत्तरी मप्र में घना से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। पंजाब, हरियाणा और उप्र के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है।
गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है।
इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के ऊपर 21 जनवरी से सक्रिय हो रहा है। इसका असर हल्का होगा, लेकिन इसकी वजह से दिल्ली में 21, 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप्र, मप्र और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी। पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है।
हिप्र में भारी हिमपात व बारिश की संभावना
हिप्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 व 22 जनवरी को अधिकतर स्थानों पर बारिश व हिमपात होने की संभावना है।