कर्नाटक: ट्रक में ले जा रहे विस्फोटक में धमाका, आठ की मौत; पीएम ने जताया दुःख

शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। धमाके से आसपास के क्षेत्र में झटके भी महसूस किए गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।शिवमोगा के जिला कलेक्टर के बी शिवकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धमाके में आठ लोगों की मौत हुई है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि शिवमोगा में हुए हादसे से आहत हूं। पीएमओ की ओर से मृतकों के परिवारजनो के प्रति भी शोक जताया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी की। राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी।
पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भूकंप नहीं आया था लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।
