Facebook-Instagram चलाने के भी देने होंगे पैसे

ट्विटर के बाद Facebook और Instagram के लिए भी कंपनी ने चार्ज की घोषणा कर दी है. हालांकि, इससे आम यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये चार्ज उनसे लिया जाएगा जो अपना अकाउंट वेरिफाइड करवाना चाहते हैं. भारत में भी जल्द इस सर्विस को पेश किया जा सकता है.

जकरबर्ग ने लॉन्च किया 1 हजार महीने वाला प्लान (from social news)

Meta Verified को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए दी है. ये कंपनी का सब्सक्रिप्शन मॉडल है जिसके लिए मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि यूजर्स को लगभग 1 हजार रुपये प्रति महीने का चार्ज देना होगा. ये चार्ज फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए लगाया जाएगा. 

हालांकि, कई लोगों के मन में अब ये सवाल आ रहा है कि क्या फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाना अब फ्री नहीं रहेगा? अगर ये फ्री रहेगा तो फिर किस चार्ज की बात लगातार हो रही है? यहां पर आपको इन सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. 

आपको याद होगा हाल ही में ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी. इससे यूजर्स चार्ज लेकर एडिशनल बेनिफिट्स का फायदा ले सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा बेनिफिट नाम के आगे ब्लू टिक या वेरिफाइड बैज मिलना है. कई लोग इसको स्टेटस सिंबल की तरह देखते हैं. अब उसी का फायदा कंपनियां उठाने में लगी हैं. 

Back to top button