फैंस खूब पसंद कर रहे हैं फैशन दिवा शिल्पा शेट्टी का यह साड़ी लुक, यहां देखें photos

शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिश साड़ी लुक

फैशन व स्टाइल आइकॉन शिल्पा शेट्टी अपने अंदाज से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वो चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या ट्रेडिशनल, शिल्पा को दोनों ही लुक्स में खूब पसंद किया जाता है।

सबसे खास बात यह है कि शिल्पा का नाम उन सेलिब्रिटीज में आता है, जो फैशनेबल अंदाज के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं।

इन फोटो में शिल्पा ऑरेंन्जा साड़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस साड़ी की सबसे खास यह है कि शिल्पा ने इसके साथ फ्लोरल प्रिंट स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है, जिसे देखकर 70s की वाइव्स मिल रही है।

इस लुक की डिटेलिंग की बात करें, तो शिल्पा ने एथनिक लुक को और अमेजिंग बनाने के लिए पर्ल नेकलेस पहना हुआ है। साथ ही पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स में इस आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहे हैं।

वहीं, मेकअप बात करें, तो स्मोकी आईज, ब्लशर और रेड लिपस्टिक में शिल्पा का लुक काफी हटकर लग रहा है। शिल्पा की यह साड़ी क्लोदिंग ब्रांड Prints by Radhika लेबल की है।

आपका दिल भी अगर इस साड़ी पर आ गया है और तो विशलिस्ट करने से पहले इसकी कीमत जान लें। इस स्टाइलिश साड़ी कीमत 30,000 रुपए है। लंच डेट और पार्टी में मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए यह आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट है।

Back to top button