लोकसभा में वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दामाद को ही मिलती थी जमीन

नई दिल्ली। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हम पर क्रोनी के साथ डील करने का आरोप लगाते हैं, उन्हें मैं यह जवाब देना चाहती हूं कि स्वनिधि योजना का पैसा क्रोनीज को नहीं जाता है।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि दामाद को उन राज्यों में जमीन मिलती है, जहां पर पहले कभी कुछ पार्टियों का शासन चला करता था। राजस्थान, हरियाणा में कभी ऐसा होता था।

वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी की स्थिति में भी सरकार ने प्रोत्साहन और सुधार जैसे कार्य किए हैं। महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति सरकार को देश में दीर्घकालिक विकास को बनाए रखने के लिए आवश्यक सुधारों पर फैसले लेने से नहीं रोक सकती है। 

प्रधानमंत्री के अनुभव पर आधारित पर बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री के उस समय के अनुभव का है, जब वो मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

1991 के बाद जब लाइसेंसिंग और कोटा राज खत्म हो रहा था, तब कई तरह के संशोधन किए जा रहे थे और उसी अनुभव के आधार पर इस बजट में सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को मिश्रित किया गया है।

स्वास्थ्य के लिए आवंटन में कमी नहीं आएगी

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार बजट के भाषण के दौरान मैंने साफ तौर पर कहा था कि हम स्वास्थ्य के मोर्चे पर समग्र दृष्टिकोण रखेंगे।

यह निवारक स्वास्थ्य, उपचारक स्वास्थ्य और भलाई को भी संबोधित कर रहा है। मैं दृढ़ता से यह बात कहना चाहूंगी कि पानी और स्वच्छता के लिए रिफॉर्म्स के बाद स्वास्थ्य के लिए आवंटन में कोई कमी नहीं आएगी।

Back to top button