J&K: एक ही रात में पाकिस्तानी आतंकी समेत चार दहशतगर्द ढेर, एक गिरफ्तार

encounter in shrinagar (file photo)

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में एक ही रात में 3 अलग-अलग जगहों पर आतंकरोधी अभियान चलाकर एक पाकिस्तानी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कमाल भाई समेत चार को मार गिराया जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है।

मारे गए आतंकवादियों में दो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जबकि दो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। जिंदा पकड़ा गया आतंकवादी भी लश्कर से जुड़ा हुआ है।

गांदरबल के सिरच गांव में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। यहां अभी भी एक से दो आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जताई है।

विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात से अब तक चार से पांच जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। इनमें तीन जगहों पर मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें उन्हें काफी सफलता भी मिली है।

पुलवामा में एक पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कमाल भाई समेत दो को मार गिराया गया जबकि हंदवाड़ा और पुलवामा में एक-एक आतंकी मारा गया है।

पुलवामा और हंदवाड़ा में मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है जबकि गांदरबल में सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है। इन अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा है।

पाकिस्तानी आतंकी कमाल भाई 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। मारे गए अन्य आतंकवादियों की भी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

बता दें कि कश्मीर में अशांति फैलाने के इरादे से आतंकवादियों ने अब आम जनता को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

शुक्रवार रात को आतंकवादियों ने जिला कुलगाम में पड़ने वाली आडूरा पंचायत के सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या कर दी। उससे पहले श्रीनगर में किए गए ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य घायल हो गए।

Back to top button