
Google I/O 2025 में हुए कई बड़े ऐलान, 3D वीडियो कॉलिंग से लेकर Gemini AI अपडेट्स…
Google I/O 2025: भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात 10:00 बजे से Google I/O की शुरूआत हो गई। Google का यह इवेंट 20 से 21 मई तक चलेगा। Google I/O में इस बार का फोकस AI ही रहने वाला है।
Google I/O 2025: गूगल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है, जो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. इस बार Google I/O 2025 का आयोजन 20 मई 2025 को किया गया, जिसकी शुरुआत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने एक ओपनिंग स्पीच के साथ की. उन्होंने कहा कि दुनिया एआई को काफी तेजी से अपना रही है.
सुंदर पिचाई ने कहा कि, गूगल पिछले साल 9.7 ट्रिलियन टोकन प्रोसेस करता था, लेकिन अब हर महीने 50 गुना ज्यादा यानी करीब 480 मिलियन टोकन प्रोसेस करता है. इसके अलावा गूगल के सीईओ ने कहा कि दुनियाभर में 70 लाख से भी ज्यादा डेवलपर्स गूगल के एआई मॉडल जेमिनी (Gemini) के साथ काम कर रहे हैं, जबकि इस ऐप को यूज़ करने वाले मंथली एक्टिव यूज़र्स की संख्या 40 करोड़ से भी ज्यादा है.
गूगल ने अपने इस इवेंट में एआई से जुड़ी कई नए ऐलान किए हैं. गूगल ने Gemini 2.5 मॉडल में सुधार, सर्च में AI मोड, और नया Google AI Ultra सब्सक्रिप्शन को भी पेश किया है, जिसकी कीमत 250 डॉलर प्रति महीने है. गूगल एआई अल्ट्रा सब्सक्रिप्शन को लेकर यूज़र्स कई AI मॉडल्स का एक्सेस ले सकते हैं.
Google Beam technology:
गूगल ने अब अपने प्रोजेक्ट स्टारलाइनर का नाम बदलकर Google Beam रख दिया है. यह एक नई एआई बेस्ड वीडियो कॉलिंग टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए लोगों को बातचीत करने पर एकदम वास्तविक अनुभव होता है, जैसा कि किसी व्यक्ति के साथ फेस-टू-फेस बात करने पर होता है.
गूगल बीम 6 कैमरों के साथ एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल में व्यक्ति का एक 3D मॉडल बनाता है और फिर उसे सामने वाले इंसान के एक्शन के साथ रियल-टाइम में बदलता है. यह 60 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से काम करता है. गूगल बीम के जरिए वीडियो कॉल करने पर लोगों को ऐसा लगता है कि जैसे वो जिससे बात कर रहे हैं, वो बिल्कुल उनके सामने ही है.
Google Meet में स्पीच ट्रांसलेशन
गूगल ने अपने इस इवेंट में गूगल मीट को भी पहले से बेहतर करने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसमें रियल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन का फीचर एड किया है. यह टेक्नोलॉजी बोलने वाले की आवाज़, स्टाइल, और फेसियल एक्सप्रेशन्स को कॉपी करते हुए, उनके शब्दों को ट्रांसलेट करती है. Google AI Pro और Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए इंग्लिश और स्पेनिश भाषा में इस फीचर की शुरुआत बीटा वर्ज़न में हो रही है. इस साल के अंत तक गूगल मीट के स्पीच ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा अन्य भाषाओं में भी शुरू हो सकती है. इसके अलावा वर्कस्पेस बिजनेस टेस्टिंग का फीचर भी शुरू किया जा सकता है.
iOS में Gemini Live
Project Astra को पहली बार Google I/O में पेश किया गया था, जिसे अब जेमिनी लाइव में शामिल कर दिया गया है. यह एक एआई असिस्टेंट है, जो डिवाइस में मौजूद कैमरों और स्क्रीन शेयरिंग फीचर का यूज़ करके यूज़र्स को उनके आसपास की दुनिया या इंटरनेट पर मौजूद किसी भी चीज को समझने में मदद करता है. आपको बता दें कि एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए गूगल ने जेमिनी लाइव को पहले ही उपलब्ध करा दिया था और अब आईओएस यूज़र्स के लिए भी इस गूगल एआई असिस्टेंट को उपलब्ध करा दिया गया है. गूगल ने कहा है कि वो इस तरह के फीचर्स को गूगल सर्च जैसे अन्य गूगल प्रोडक्ट्स में भी लेकर आएगा.
Gmail देगा स्मार्ट रिप्लाई
इस इवेंट में दिखाया गया कि Gemini का इंटिग्रेशन Gmail में इस तरह से किया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर AI आपके अंदाज में ऑटोमैटिक रिप्लाई देगा। पिछले साल के I/O में ही Gmail में रिप्लाई का फीचर जोड़ा गया था। AI की मदद से अब ये रिप्लाई इतने स्मार्ट हो जाएंगे कि सामने वाले को आपके अंदाज में ही रिप्लाई मिलेगा। AI आपकी अलग-अलग गूगल ऐप्स पर मौजूद जानकारी का इस्तेमाल करते हुए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और टोन को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट रिप्लाई पेश करेगा।