Gopashtami 2024: गोपाष्टमी पर करें ये उपाय, मिलेगी श्रीकृष्ण की कृपा
Gopashtami 2024: गोपाष्टमी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है, जिसमें गायों और बैलों की पूजा की जाती है। ऐसे में गोपाष्टमी का पर्व 09 नवंबर को मनाया जा रहा।
Gopashtami 2024: आज गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन भगवान कृष्ण पहली बार गाय चराने के लिए गए थे. जिसके बाद से इस दिन को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा. उसी दिन के बाद से हर साल गोवर्धन पूजा के सात दिन बाद इस त्योहार को मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई. इस दिन गौ माता और बछड़े की पूजा की जाती है।
क्यों मनाया जाता है गोपाष्टमी
इस पर्व को मथुरा, वृंदावन और ब्रज के अन्य क्षेत्रों में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गोपाष्टमी पर गायों और उनके बछड़ों को सजाया जाता है, फिर उनकी पूजा करके सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण और बलराम ने गौ चरण की लीला शुरु की थी.
क्या करे उपाय
- मान्यता है कि गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. इनकी आराधना से जीवन में नवग्रहों से संबंधित दोष दूर होते हैं और आर्थिक समस्या से निजात मिलती है.
- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होने के बाद भगवान श्रीकृष्ण के सामने दीप प्रज्जवलित करें
- फिर गाय-बछड़े को नहलाकर उन्हें सजाएं. गायों को सजाकर उनकी पूजा करें और उनकी परिक्रमा करके भोजन कराएं.
- इसके बाद गोधूलि बेला में फिर से गायों की पूजा करके उन्हें गुड़ और हरा चारा खिलाएं।
मान्यता है कि ऐसा करने से कभी भी घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है. साथ ही धन संबंधित सारी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।